Condom पर 30% Tax- कंडोम पर 30 प्रतिशत कर
चीन ने कंडोम और गर्भनिरोधक चीज़ों पर
13% टैक्स लगाने का फैसला किया है।
यह 30 साल बाद पहली बार हुआ है।
पहले ये चीज़ें टैक्स-फ्री थीं,
क्योंकि चीन में One Child Policy थी।
अब सरकार ऐसा इसलिए कर रही है
क्योंकि जन्म दर लगातार गिर रही है।
सरकार चाहती है कि
लोग गर्भनिरोधक कम इस्तेमाल करें
और ज़्यादा बच्चे पैदा करे।
इसी के साथ चाइल्ड केयर,
बुज़ुर्गों की देखभाल और शादी से जुड़ी सेवाओं
को भी टैक्स-फ्री कर दिया गया है।
